प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नॉर्थ गोवा के दौरे पर रहेंगे, जहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश में मौजूद रहेंगे, और शाहपुर हलके के चंबी मैदान में रैली करेंगे. राहुल गांधी कांगड़ा एयरपोर्ट से सीधा चंबी मैदान पहुंचेंगे. हिमाचल के दौरे से पहले वह पंजाब के मोगा में बी रैली करेंगे. इसके अलावा दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सुनंदा पुष्कर मामले में शशि थरूर के खिलाफ सुनवाई होगी. कांग्रेस सांसद शशि थरूर पर अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. वहीं भारत और पाकिस्तान के रिश्तों के बीच पैदा हुए तनाव की बात करें तो दोनों देशों के रिश्ते पटरी पर लौटते हुए दिखाई दे रहे हैं. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान अपने उच्चायुक्त को वापस भारत भेज रहा है और नई दिल्ली के साथ तनाव कम करने के लिये बातचीत को तैयार है. कुरैशी ने कहा कि दोनों देशों के संबंधों में अमेरिका, चीन और रूस जैसे देशों के कूटनीतिक प्रयासों की वजह से तनाव में कमी आई है