मैरिज पैलेसों व बैंक्वेट हालों ने किया लोगों का जीना मुहाल, आवाजाही होती प्रभावित, हाईवे पर सैकड़ों वाहन कर दिए जाते हैं पार्क, इन मैरिज पैलेस मालिकों को टोकने व रोकने वाला कोई नहीं

जीरकपुर के ढकोली इलाके में पंचकूला बैरियर के पास करीब एक दर्जन मैरिज पैलेस व बैंक्वेट हालों ने लोगों का जीना मुहाल किया हुआ है। इन मैरिज पैलेस व बैक्वेट हालों के पास अपनी कोई पार्किंग नहीं है लिहाजा लोग सडक़ों पर ही वाहन पार्किंग करते हैं जिससे सडक़ से गुजर रहे लोगों को दिक्कतें पेश आती हैं। सबसे बुरा हाल तो तब होता है जब शादियों का सीजन रहता है। शादियों का तारा खुलते ही इन मैरिज पैलेसों की पौ-बारह हो जाती है। दिन और रात दोनों समय यहां शादियों की महफिल सजती है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि ये सभी मैरिज पैलेस व बैंक्वेट हाल चला रहे मालिक बड़े रसूख वाले हैं। इनके खिलाफ जल्दी कोई हाथ नहीं डालता। पुलिस से लेकर तमाम बड़े ओहदों पर तैनात अधिकारियों को ये पुरस्कृत करते रहते हैं। बताया जाता है कि बहुत से अधिकारी तो इन मैरिज पैलेसों में अपने बच्चों की मुफ्त में या काफी कम राशि में ही शादियां कराते हैं। Read more news visit;
https://www.arthparkash.com/hundreds-of-vehicles-are-parked-on-the-highway
मैरिज पैलेसों व बैंक्वेट हालों ने किया लोगों का जीना मुहाल, आवाजाही होती प्रभावित, हाईवे पर सैकड़ों वाहन कर दिए जाते हैं पार्क, इन मैरिज पैलेस मालिकों को टोकने व रोकने वाला कोई नहीं जीरकपुर के ढकोली इलाके में पंचकूला बैरियर के पास करीब एक दर्जन मैरिज पैलेस व बैंक्वेट हालों ने लोगों का जीना मुहाल किया हुआ है। इन मैरिज पैलेस व बैक्वेट हालों के पास अपनी कोई पार्किंग नहीं है लिहाजा लोग सडक़ों पर ही वाहन पार्किंग करते हैं जिससे सडक़ से गुजर रहे लोगों को दिक्कतें पेश आती हैं। सबसे बुरा हाल तो तब होता है जब शादियों का सीजन रहता है। शादियों का तारा खुलते ही इन मैरिज पैलेसों की पौ-बारह हो जाती है। दिन और रात दोनों समय यहां शादियों की महफिल सजती है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि ये सभी मैरिज पैलेस व बैंक्वेट हाल चला रहे मालिक बड़े रसूख वाले हैं। इनके खिलाफ जल्दी कोई हाथ नहीं डालता। पुलिस से लेकर तमाम बड़े ओहदों पर तैनात अधिकारियों को ये पुरस्कृत करते रहते हैं। बताया जाता है कि बहुत से अधिकारी तो इन मैरिज पैलेसों में अपने बच्चों की मुफ्त में या काफी कम राशि में ही शादियां कराते हैं। Read more news visit; https://www.arthparkash.com/hundreds-of-vehicles-are-parked-on-the-highway
0 Comments 0 Shares 130 Views 0 Reviews